नेपाल में नदी में गिरी बस अब तक 27 श्रद्धालुओं की मौत..
नेपाल में शुक्रवार को एक बस के राजमार्ग से पलटकर नीचे मर्स्यांगदी नदी में गिरने से महाराष्ट्र के जलगांव जिले के कम से कम 27 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर वहां से शवों और घायलों का वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना की विशेष उड़ान का प्रबंध करने का अनुरोध किया है। एक सरकारी बयान के अनुसार, ये पीड़ित मुंबई से करीब 470 किलोमीटर दूर जलगांव जिले के वरणगांव, दरियापुर, तलवेल और भुसावल के थे।
Comments
Post a Comment