लव राशिफल 23 अगस्त.ज़िंदगी यूँही बहुत कम है मोहब्बत के लिए. रूठ कर वक़्त गँवाने की ज़रूरत क्या है..

मेष.लव राशिफल आज पार्टनर आपके साथ नए अनुभवों को साझा करेंगे. लव लाइफ रोमांचक और स्फूर्तिदायक बनी रहेगी। सिंगल क्रश के साथ बेहद उत्साही और रोमांटिक रहेंगे..

वृष.  आज साथी सपनों और संवेदनाओं को छोड़कर आपके साथ को महत्व देंगे। एक्स सिंगल को एक बार फिर से इंप्रेस करने व दोस्ती करने की कोशिश करेंगे..

मिथुन. आज साथी के लिए समर्पण और आपसी समझ महत्वपूर्ण होंगे.जो लव लाइफ को प्रफुल्लित करेंगे। सिंगल अपने अनुभवों से सीख लेंगे और जीवनशैली में बदलाव कर आगे बढ़ेंगे..

कर्क. आज आपकी व्यक्तिगत स्थिति थोड़ी मंद रहेगी लेकिन लव लाइफ को लेकर जोश गजब का रहेगा..

सिंह. आज पार्टनर आपके साथ गहराई से जुड़ने की कोशिश करेंगे। सिंगल को क्रश की फिजिकल अपीयरेंस काफी अप्रोच करेगी.किसी न किसी बहाने से वह उनके करीब आने का प्रयास करेंगे..

 कन्या .साथी के लिए इंटिमेसी और संवेदनशीलता महत्वपूर्ण होगी.जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी। सिंगल आत्मविश्वास और उत्साह से भरे रहेंगे..

तुला. पार्टनर आपको प्रभावित करने और रोमांचक क्षणों को साझा करने में सफल होंगे। सिंगल अपने भविष्य को लेकर व्यवस्थित और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण अपना सकते हैं..

वृश्चिक .आज साथी तो ठंडे रहेंगे, आप पर निर्भर करता है की कैसे लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगाना है..

धनु. आज साथी लव लाइफ में संवादों से अधिक नए प्रयोगों में रुचि दिखाएंगे। सिंगल खुद के लिए साथी खोजना एक जटिल प्रक्रिया मानकर घरवालों के भरोसे अपना भविष्य छोड़ देंगे..

मकर .आपकी लव लाइफ में विविधता और मानसिक उत्तेजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सिंगल शांतिपूर्ण और संतोषजनक अनुभव की ओर अग्रसर होंगे..

कुंभ .आप अपनी लव लाइफ को कैसे अनुभव करेंगे.यह कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि मूड स्विंग होते रहेंगे। सिंगल का जीवन तीव्र और उथल-पुथल भरा रहेगा..

मीन .आज साथी के साथ विशेष लगाव का अनुभव करेंगे.आपका ध्यान उनकी भावनात्मक जरूरतों पर रहेगा..

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती