23 अगस्त सिपाही भर्ती परीक्षा में चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी. पुलिस समेत कई एजेंसियां सक्रिय..
उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के रास्तों पर भी सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी हॉटस्पॉट्स की ड्रोन कैमरों से चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा एसटीएफ, लोकल पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत कई एजेंसियां परीक्षा केंद्रों के आसपास सक्रिय रहेंगी। प्रदेश के 67 जिलों में पुलिस आरक्षी के 60,244 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा होने जा रही है. पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. जिसमें उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर बारीकी से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि परीक्षा को लेकर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए हर एक छोटे-छोटे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
Comments
Post a Comment