मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अगले 2 साल में 2 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी..
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार अगले 2 साल में 2 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। मीरापुर क्षेत्र स्थित भगवंत इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी परिसर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र टैबलेट और स्माटर्फोन का वितरण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पूर्व सपा और बसपा के शासनकाल में दंगे.अपहरण. गुंडागर्दी चरम स्तर पर थी किसान. व्यापारी व नौजवान सभी परेशान थे।उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है. यह पहचान बनाने के लिए विकास. सुरक्षा. युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी की आवश्यकता होती है. जिसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से संकल्प लिए हुए हैं।
Comments
Post a Comment