पूरे देश में ऐसे सांसदों विधायकों की संख्या 151 है. उनमें से 25 बंगाल के हैं महिलाओं के ऊपर एसिड अटैक. दुष्कर्म. छेड़खानी.यौन प्रताड़ना आदि गंभीर आरोप भी हैं.
बिहार के नौ सांसद-विधायक महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार के आरोपित..
बिहार के एक सांसद और आठ विधायकों पर महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार का आरोप है। यह दाग कमोबेश सभी राजनीतिक दलों के दामन पर लगा हुआ है। पूरे देश में 755 सांसदों व 3938 विधायकों के शपथ-पत्र के अध्ययन के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्सने ऐसे दागदार चेहरों को चिह्नित किया है।पूरे देश में ऐसे सांसदों विधायकों की संख्या 151 है। उनमें से 25 बंगाल के हैं। इस संख्या के साथ बंगाल इस मामले में सर्वोपरि है। यह रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के पास जमा शपथ-पत्र के आधार पर तैयार हुई है। इसमें महिलाओं के ऊपर एसिड अटैक. दुष्कर्म. छेड़खानी.यौन प्रताड़ना आदि गंभीर आरोप भी हैं.
Comments
Post a Comment