नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रही पर्यटकों से भरी बस शुक्रवार सुबह खाई में गिर गई हादसे में अब तक 14 शव बरा

पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय पर्यटकों की बस मुखलिसपुर के पास खाई में गिर गई। गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल की बस में महाराष्ट्र के रहने वाले 42 यात्री सवार थे। गोरखपुर के रहने वाले चालक समेत 14 लोगों के मृत्यु होने की सूचना है।केसरवानी ट्रेवल की दो बस और एक ट्रैवलर को चारु नाम की महिला ने तरंग चौक के पास स्थित कार्यालय जाकर बुक कराया था। यहां से सभी गाड़ियों को प्रयागराज रेलवे स्टेशन भेजा गया जहां से महाराष्ट्र के रहने वाले 110 पर्यटकों का ग्रुप चित्रकूट गया। वहाँ से अयोध्यालुम्बिनी होते हुए नेपाल के पोखरा पहुंचा था। आज सभी लोग काठमांडू जा रहे थे।मुखलिसपुर के पास एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 42 लोग सवार थे। हादसे में गोरखपुर के पिपराइच भगवानपुर तुरवाके रहने वाले चालक मूर्तूजा उर्फ़ मुस्तफ़ा और महाराष्ट्र के रहने वाले 14 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की  सूचना एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नेपाल में बस के खाई में गिरने की सूचना है। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती