राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को छात्र पर चाकू से हमले के बाद उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव, कई वाहनों को फूंका धारा 144 लागू

राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को हिन्दू संगठनों ने शहर के सभी बाजारों को बंद कर दिया।  सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। एक छात्र ने दूसरे पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उदयपुर में तनाव फैल गया। हिन्दू संगठनों ने शहर के सभी बाजारों को बंद कर दिया। शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की। सड़कों पर खड़े कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।पुलिस के मुताबिक उग्र भीड़ ने एक गैरेज में खड़ी तीन-चार कारों में आग लगा दी और पथराव किया।  घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे की है। घायल छात्र को शिक्षक एमबी अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्र चिल्लाते हुए दौड़कर अंदर आए। मैंने तुरंत बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती