ओडिशा के गंजाम जिले में बस से आमने-सामने की टक्कर पांच लोगों की मौत हो गई और 12 व्यक्ति घायल..
ओडिशा के गंजाम जिले में बृहस्पतिवार सुबह बस से आमने-सामने की टक्कर के बाद एक टैंकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पलट गया जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 12 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हिंजिली के पास समरझोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर हुई। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments
Post a Comment