हिमाचल में भारी बारिश से भूस्खलन, 128 सड़कें बंद..
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से 128 सड़कें बंद कर दी गईं। मौसम विभाग ने शनिवार को 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।विभाग ने मंडी, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में कम से मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है। ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।मौसम के कहर को देखते हुए मंडी में 60, कुल्लू में 37, शिमला में 21, कांगड़ा में पांच, किन्नौर में चार और हमीरपुर जिले में एक सड़कें बंद हैं। साथ ही 44 बिजली और 67 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुईं।
Comments
Post a Comment