भाजपा के 10 साल युवा बेहाल : रणदीप सुरजेवाला युवा परिवर्तन सम्मेलन में गरजे सुरजेवाला, कहा : 10 साल में भाजपा ने युवाओं के अधिकारों को लूटने का काम किया ..

भाजपा के 10 साल युवा बेहाल : रणदीप सुरजेवाला 
युवा परिवर्तन सम्मेलन में गरजे सुरजेवाला, कहा : 10 साल में भाजपा ने युवाओं के अधिकारों को लूटने का काम किया .
                 

कैथल, 10 अगस्त .हरियाणा प्रदेश आज बेरोजगारी मामले में नंबर 1 पर है, भाजपा की सरकार ने 10 सालों से युवाओं के अधिकारों को लूटने का काम किया है, एससी बीसी सबप्लान ख़त्म करके गरीब बच्चों पर कुठाराघात करने का काम किया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। हैल्पिंग हैंड हरियाणा द्वारा आयोजित युवा परिवर्तन सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने युवा साथियों को सम्बोधित किया
हैल्पिंग हैंड के संयोजक तेजी ढाँडा ने अपने हजारों साथियों के साथ रणदीप सुरजेवाला को समर्थन दिया। इलाके की तरक्की व भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ चलने का संकल्प लिया। रणदीप सुरजेवाला ने युवा साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल के शासन में सबसे ज्यादा युवाओं को बर्बाद व प्रताड़ित करने का काम किया है। बेरोजगारी में हरियाणा नंबर 1 पर है। बेरोजगारी वश युवा रोजगार के लिए जमीन बेचकर विदेशों की तरफ पलायन कर रहे हैं। गलत एजेंट के चक्कर में विदेशों में मौत का ग्रास बन रहे हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार व हरियाणा की नायब सैनी सरकार आँख मूँदकर तमाशबीन होकर युवाओं के प्रति उदासीन है। सुरजेवाला ने कहा कि सरकारी विभागों में लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं। लगभग 13,000 पद खत्म किए जा चुके हैं। बेरोजगारी के कारण युवा जमीन बेचकर विदेशों की तरफ कर रहे पलायन। सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। सरकारी व पक्की भर्ती बंद की जा चुकी है। HKRN के माध्यम से युवाओं को भ्रमित करके उनके भविष्य व जिंदगी के साथ धोखा किया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को कोई मौका नहीं। बेरोजगारी के कारण युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है। पीएचडी पास युवा ग्रुप D के फ़ार्म भर रहे हैं। बेरोजगारी वश युवा 1000 पद पर लगभग 10 लाख फ़ार्म भरते हैं, जहाँ उनसे फीस भरवाकर संकड़ों करोड़ रुपए से भाजपा सरकार अपना खजाना भर रही है। स्कूल के पेपरों से लेकर, चपड़ासी, मास्टर, क्लर्क, डॉक्टर व जज तक के सभी पेपर लीक हो रहे हैं। अग्निवीर के माध्यम से युवाओं के भविष्य को बेचा जा रहा है। भाजपा सरकार की मनमानी का आलम यह है कि जहाँ भर्ती हो पाती है, वहाँ भी हरियाणा से बाहर के युवाओं को ही रोजगार दिया जाता है। हरियाणा की माटी के सपूत ठगे हुए से खड़े-खड़े देखते रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर व गरीब के हकों को मारकर आज देश को चन्द उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है। अब हरियाणा के युवाओं के सामने एक ही रास्ता बचा है। हरियाणा से भाजपा सरकार को उखाड़कर फेंक दें। अब आमूलचूल सत्ता परिवर्तन का संघर्ष ही युवाओं का रास्ता है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती