रक्षा बंधन के अवसर सरकार की नई योजना से 1 करोड़ महिलाओं को मिलेगा हर महीने 1500 रुपये..
राज्य की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये का लाभ मिलेगा..
महाराष्ट्र सरकार ने रक्षा बंधन के अवसर पर राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 17 अगस्त से शुरू हो रही नई योजना (मुख्यमंत्री लाडकी बहिण)की जानकारी दी है। इस योजना के तहत राज्य की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये का लाभ मिलेगा। इसे महाराष्ट्र के बजट में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में प्रतिमाह 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। राज्य के खजाने पर सालाना 46,000 करोड़ रुपये का बोझ डालेगी।महाराष्ट्र की महिलाओं को मिलेगा, जिनकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इलाभ प्राप्त करने के लिए महिला की सालाना आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए। आवेदक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए.
1.महिला आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
2.विवाहित. अविवाहित.परित्यक्त. तलाकशुदा और निराश्रित महिलाएं सभी पात्र हैं.
3.आवेदक के नाम पर किसी बैंक में बैंक खाता होना अनिवार्य है.
4.परिवार की कुल आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
Comments
Post a Comment