*विधायक लीला राम के प्रयास से सुलझा सफाई कर्मचारियों का मुद्दा l
*विधायक लीला राम के प्रयास से सुलझा सफाई कर्मचारियों का मुद्दा*
सरकार द्वारा 160 परिवारों का बेरोजगार होने से बचाया : लीला राम*
*भाजपा सरकार हर समय वाल्मीकि समाज के साथ खड़ी है : लीला राम ....
कैथल न्यूज
कैथल नगर पालिका सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कमेटी कैथल ने विधायक लीलाराम जी का आभार प्रकट किया। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान गौरव व महिंद्र बिडलान ने विधायक लीलाराम का मिठाई खिला करके मुंह मीठा करवाते हुए कहा कि 160 परिवारों को रोजगार देने का जो काम विधायक लीलाराम ने किया है हम उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं । विधायक लीलाराम ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग मेरा अपना परिवार है और इतने सारे परिवारों को मैं बेरोजगार कैसे होने देता मैंने उनकी लड़ाई लड़ी है। मैं किसी भी प्रकार का कोई समझौता इनके रोजगार से नहीं होने देता। विधायक ने कहा कि 160 घरों में जो रोजगार रूपी दीपक सरकार के द्वारा जलाया गया है मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं । और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यह सभी लोग दिन-रात अच्छा काम करें , समाज का काम करें और अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभाए । लीलाराम ने कहा कि इन लोगों के ऊपर पूरे शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी है । इनका उत्तरदायित्व बनता है कि यह सभी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाए और समाज के लिए एक मिसाल कायम करें। विधायक लीलाराम ने कहा कि वाल्मीकि समाज का मैं हमेशा से ऋणी रहा हूं । क्योंकि चुनाव के समय में भी वाल्मीकि समाज भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करता है । अभी हुए लोकसभा चुनाव में वाल्मीकि समाज ने भरपूर समर्थन देकर के भारतीय जनता पार्टी का सांसद बनने का काम किया है। वहीं मेरे पिछले विधानसभा चुनाव में भी वाल्मीकि समाज ने एक तरफा वोटिंग कर करके कैथल में कमल खिलाने में अहम भूमिका निभाई थी । और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी वाल्मीकि समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ ही खड़ा रहेगा । क्योंकि हम उनकी लड़ाई लड़ने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ेंगे । इस मौके पर जिला प्रधान गौरव, बिट्टू ब्लॉक प्रधान, महेंद्र बिडलान, विक्की टॉक ,धर्मेंद्र गागट, सनी गागट, रामदेव कांगड़ा, संजीव कांगड़ा भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment