बिहार विधानसभा में हंगामा,गुस्से से लाल हुए स्पीकर पहले भी रिपोर्टर टेबल पलटी गई थी
बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन के अंदर और बाहर बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग ने खूब जोर पकड़ा। इसके पूर्व राजद, कांग्रेस समेत वाम दल के नेताओं ने विधानसभा पोर्टिको में पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया और बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग उठाई।राजद नेता प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग काफी पुरानी है। सदन नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद से यह प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन पिछले 20 सालों से इस मांग को केंद्र सरकार ने लटका करके रखा हुआ है।विपक्ष के नेताओं ने इस दौरान रिपोर्टर टेबल भी पलटने की कोशिश की। विपक्षी सदस्यों के इस आचरण पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव काफी आग बबूला हो गए और उन्होंने चेतावनी वाले अंदाज में विपक्ष के नेताओं को धमकाया, समझाया कि आप रिपोर्टर टेबल पलटने की हरकत ना करें। यदि ऐसा हुआ संबंधित सदस्य को सदन के बाहर करवा देंगे और उसके विरुद्ध कार्रवाई भी करेंगे। सदन को बताया कि एक दिन पहले भी रिपोर्टर टेबल पलटी गई थी जिसकी वजह से एक रिपोर्टर घायल हो गए।
Comments
Post a Comment