आज जेजेपी को लगा बड़ा झटका
देश व प्रदेश में बेरोजगारी है एक भयंकर बीमारी : रणदीप सुरजेवाला
कैथल, 20 जुलाई l
कैथल में आज जेजेपी और बीजेपी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा। जेजेपी में विभिन्न पदों पर रहे जेजेपी के युवा नेता गुरदीप ढाँडा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज किसान भवन पर रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की।गुरदीप ढाँडा ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला हिंदुस्तान की राजनीति के चमकते सितारे व भावी मुख्यमंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में हमने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की है। उन्होंने कहा कि इलाके को अगर संवारना है और क्षेत्र में हरियाणा की सत्ता को लाना है तो इलाके के सभी साथियों को अब रणदीप सिंह सुरजेवाला को ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी बनाएं ताकि हरियाणा को एक मजबूत नेतृत्व मिले और कैथल का नाम देश के कोने कोने में गूँजे।कांग्रेस पार्टी में शामिल सभी साथियों को रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई व पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया।सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में हरियाणा प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी में नंबर एक बना दिया है। आज देश व प्रदेश में बेरोजगारी एक बीमारी बन चुकी है। हरियाणा में बेरोजगारी की दर 37.4 प्रतिशत है। सरकारी विभागों में लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं। लगभग 13,000 पद खत्म किए जा चुके हैं। बेरोजगारी के कारण युवा जमीन बेचकर विदेशों की तरफ कर रहे पलायन। सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। सरकारी व पक्की भर्ती बंद की जा चुकी है। HKRN के माध्यम से युवाओं को भ्रमित करके उनके भविष्य व जिंदगी के साथ धोखा किया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को कोई मौका नहीं। बेरोजगारी के कारण युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है। पीएचडी पास युवा ग्रुप D के फ़ार्म भर रहे हैं। बेरोजगारी वश युवा 1000 पद पर लगभग 10 लाख फ़ार्म भरते हैं, जहाँ उनसे फीस भरवाकर संकड़ों करोड़ रुपए से भाजपा सरकार अपना खजाना भर रही है। स्कूल के पेपरों से लेकर, चपड़ासी, मास्टर, क्लर्क, डॉक्टर व जज तक के सभी पेपर लीक हो रहे हैं। अग्निवीर के माध्यम से युवाओं के भविष्य को बेचा जा रहा है। भाजपा सरकार की मनमानी का आलम यह है कि जहाँ भर्ती हो पाती है, वहाँ भी हरियाणा से बाहर के युवाओं को ही रोजगार दिया जाता है। हरियाणा की माटी के सपूत ठगे हुए से खड़े-खड़े देखते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर व गरीब के हकों को मारकर आज देश को चन्द उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है। अब हरियाणा के युवाओं के सामने एक ही रास्ता बचा है। हरियाणा से भाजपा सरकार को उखाड़कर फेंक दें। अब आमूलचूल सत्ता परिवर्तन का संघर्ष ही युवाओं का रास्ता है।
Comments
Post a Comment