अनंतनाग में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 8 की मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डकसुम में एक भीषण हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग किश्तवाड़ के निवासी थे। जानकारी के अनुसार परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था। तभी वे इस हादसे का शिकार हो गए।

हादसे में शामिल इम्तियाज, पेशे से पुलिसकर्मी थे। इसके साथ ही कार में पांच बच्चे और दो महिलाएं शामिल थीं। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई।JK03H 9017 रजिस्ट्रेशन की सूमो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डकसुम के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई. 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती