शेयर बाजार में फिर कमजोर .....

 

पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड हाई से निफ्टी में अब तक 2.3% तक की गिरावट आ चुकी है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान निफ्टी में गिरावट दिखी। जबकि बजट पेश होने के बाद भी लगातार तीन सत्रों में निफ्टी लाल निशान पर ही कारोबार करता दिखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स की दरों में बदलाव का एलान किया था।शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान पर खुले। बाजार में यह कमजोरी वैश्विक बाजारों में कमजोरी और सरकार की ओर से निवेश पर लाभ और एफएंडओ करोबार पर जुड़े कर में बढ़ोतरी के बाद आई है। इस दौरान बाजार में सभी क्षेत्रों के शेयरों पर दबाव दिखा। गुरुवार को सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 650 अंकों या 0.80% की गिरावट के साथ 79,518 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 195 अंक या 0.80% फिसलकर 24,218 के स्तर पर बंद हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती