हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी अस्पतालों में सेवाएं ठप
चंडीगढ़। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने डॉक्टरों की मांगें पूरी न होने के विरोध में गुरुवार को सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखने का आह्वान किया है। राज्य सरकार ने संगठन से हड़ताल के मरीजों पर पड़ने वाले असर पर विचार करने का आग्रह किया।
एचसीएमएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया समेत चार डॉक्टरों ने पंचकूला में स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।हरियाणा में सरकार और डाक्टरों के बीच मांगों को लेकर विरोध जारी है। सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर वीरवार सुबह आठ बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान ओपीडी के साथ ही आपातकालीन सेवाएं भी बंद हैं। न किसी मरीज की जांच की जा रही न कोई सर्जरी हो रही और न ही पोस्टमार्टम किए जा रहे।
Comments
Post a Comment