सोनीपत से कांग्रेस विधायक गिरफ़्तार
सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ED ने किया गिरफ्तार .
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। संघीय एजेंसी ने जनवरी में 55 वर्षीय विधायक के परिसरों पर छापेमारी की थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था।
500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित है मामला
ED सुरेंद्र पंवार के रिमांड के लिए अंबाला के स्पेशल कोर्ट में ले जा रही है। मामला यमुनानगर क्षेत्र में सिंडिकेट द्वारा लगभग 500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित है। हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध खनन के संबंध में सुरेंद्र पंवार और अन्य के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई थी जिसके बाद पिछले साल ईडी ने जांच अपने हाथ में ले ली थी।
Comments
Post a Comment