ब्रेकिंग न्यूज देश सबसे बड़ी खबरें






             
*1* राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल के नाम बदले; अब गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप कहे जाएंगे

*2* कोर्ट का फैसला वेबसाइट से हटवाने लगे तो पर‍िणाम गंभीर होंगे- सीजेआई चंद्रचूड़ ने रोका मद्रास हाई कोर्ट का आदेश

*3* खनिजों पर टैक्स के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा- मिनरल्स पर दी जाने वाली रॉयल्टी टैक्स नहीं, राज्यों को टैक्स लगाने का हक है

*4* राष्ट्रपति भवन के दोनों हॉल के नाम बदले जाने पर प्रियंका गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि दरबार की कोई अवधारणा नहीं है, लेकिन 'शहंशाह' की अवधारणा है। कांग्रेस महासचिव ने इसके बहाने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साथा है।

*5* जैश से जुड़े आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, कठुआ हमले के आतंकियों को वाई-फाई और खाना मुहैया कराया था, 5 जवान शहीद हुए थे

*6* द्वारका के फेमस 'सुदर्शन ब्रिज' पर हुए गड्ढे, 978 करोड़ की लागत से बना है, PM मोदी ने 5 महीने पहले ही किया था उद्घटान

*7* केन्द्रीय मंत्री जोशी ने MUDA घोटाले में सिद्दारमैया से की इस्तीफे की मांग, कहा- शक की सुई CM के परिवार पर

*8* केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी, दिल्ली शराब नीति केस से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला; 26 जून को गिरफ्तार किए गए थे

*9* उद्धव ठाकरे और अजित पवार को फंसाना चाहते थे फडणवीस! अनिल देशमुख बोले- मेरे पास उनका वीडियो

*10* 36 हजार बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा करवाएगी भजनलाल सरकार, अनुदान पारित

*11* तीन दिन में सोना ₹5,000 सस्ता हुआ, आज 974 रुपए गिरकर ₹69,194 प्रति 10 ग्राम बिक रहा, चांदी 81,801 रुपए/किलो पर आई

*12* निचले स्तर से बाजार में 562 अंक की रिकवरी, सेंसेक्स 109 अंक की गिरावट के साथ 80,039 के स्तर पर बंद, निफ्टी 7 अंक फिसला

*13* जिरोधा में अब फ्री में ओपन कर सकते हैं अकाउंट, कंपनी ने अकाउंट ओपनिंग फीस हटाई; भारत में 6 साल में 5 गुना बढ़े डीमैट अकाउंट

*14* गुजरात में बारिश से 8 मौतें; हिमाचल में बादल फटा, महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात, पुणे में स्कूल बंद; मुंबई में ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स कैंसिल

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती