सरकार पूरी तरह व्यापारियों के साथ...
आढ़तियों की समस्या को लेकर सख्त दिखे सीएम*
अधिकारियों को दिया घटौतरी की समस्या के समाधान का सख्त निर्देश-लीला राम
आढ़तियों को राहत देने का दिया आदेश
सरकार पूरी तरह से व्यापारियों के साथ खड़ी : लीला राम
सीएम से मिलकर लीला राम ने आढ़तियों की समस्या का करवाया समाधान
कैथल, 25 : गेहूं के सीजन की घटौतरी की समस्या से जूझ रहे आढ़तियों की घटौतरी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकािरयों को सख्त लहजे में समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी विधायक लीला राम ने दी। विधायक लीला राम की अगुवाई में तीनों अनाज मंडियों से आढ़तियों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सायं सीएम नायब सैनी से चंडीगढ़़ स्थित उनके आवास पर मिला। जहां विधायक ने आढ़तियों की घटौतरी की समस्या के समाधान की मांग दोहराई। विधायक लीला राम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम नायब सैनी आढ़तियों की समस्या के समाधान को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि आढ़तियों की घटौतरी के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन किया जाए। प्रदेश के आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि हर हाल में इस संबंध मेें निर्देश जारी किए जाएं।
विधायक लीला राम ने बताया कि मंडियों से अनाज के उठान में देरी होने के कारण उसका कुछ वजन कम हो जाता है, जिसके लिए आढ़तियों की ओर घटौतरी निकाली गई है। इस समस्या के समाधान के लिए मंडी एसोसिएशन के प्रधान रामकुमार गर्ग सहित कई आढ़ती भी चंडीगढ़ में आए थे। उनके साथ मुलाकात के दौरान सीएम नायब सैनी ने समस्या को गंभीरता से सुना और तुरंत अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए। विधायक ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे। विधायक लीला राम के साथ सीएम से मिलने गए हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने भी आढ़तियों की इस समस्या के समाधान की मांग की। कैलाश भगत ने कहा कि आढ़तियों को इस नुकसान से बचाया जाए। पूरे प्रदेश का आढ़ती इस समस्या से परेशान है। जिसके लिए पहले भी अधिकारियों को कहा जा चुका है। कैलाश भगत ने कहा कि जल्द ही आढ़तियों की समस्या का समाधान होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आढ़तियों की समस्या को समझते हुए इसके तुरंत समाधान के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment