आदित्य सुरजेवाला ने कहा ...
कैथल का युवा बेरोजगारी के आलम का भाजपा को देगा वोट की चोट से जवाब ....
कैथल l हरियाणा विधानसभा के चुनाव का समय नजदीक आ चुका है, जहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला कैथल के कार्यकर्ताओं से निरंतर बैठक करके चुनाव की बिसात बिठा रहे हैं तो अब उनके सुपुत्र आदित्य सुरजेवाला ने भी अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए गांव गांव जाकर युवा साथियों से मुलाक़ात कर भाजपा सरकार की युवा विरोधी सोच को उजागर करना शुरू कर दिया है।आदित्य सुरजेवाला आज युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश चहल दिल्लोंवाली, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण नैन, पूर्व हल्काध्यक्ष रामफल नौच व पूर्व हल्काध्यक्ष प्रमोद शर्मा गुहणा को साथ लेकर गांव नौच, जसवंती, बलवंती, दयोहरा व उझाना में युवा साथियों से मुलाक़ात की।
आदित्य सुरजेवाला ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में हरियाणा प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है।
Comments
Post a Comment