सभापति ने रणदीप सुरजेवाला और जयराम रमेश को डांट लगाई

  नई दिल्ली। किसानों पर फिर से गर्मा रही राजनीति का असर शुक्रवार को राज्यसभा में भी दिखाई दिया। प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब सपा सदस्य रामजीलाल सुमन के एमएसपी कानून संबंधी प्रश्न का उत्तर देने के लिए खड़े हुए तो  कांग्रेस सदस्यों ने सरकार से सीधे जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।सभापति जगदीप धनखड़ की लगातार हिदायत के बीच हंगामा चलता रहा और शिवराज आंकड़े रखते गए कि कैसे मोदी सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में कहीं अधिक एमएसपी पर फसलों की खरीद की है। एमएसपी पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को खारिज करने संबंधी यूपीए सरकार का कैबिनेट नोट सदन पटल पर रखते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बड़ा किसान हितैषी कोई नहीं है।सदन में हंगामा पसरा रहा और उसी बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और जयराम रमेश को डांट लगाई। रणदीप से कहा कि आप किसानों से दुश्मनी निकाल रहे हैं जबकि बार-बार टोकाटाकी कर रहे जयराम को रोकते हुए उन्होंने कहा कि आप किसानों का क, ख, ग भी नहीं जानते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती