स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, एक छात्र की मौत, चालक सहित 16 घायल
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बलिया के माल्देपुर के पास शनिवार को खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर पिकअप टकरा गई। इस पर सवार 16 बच्चे घायल हो गए। जोरदार टक्कर होने से कारण चालक सीट में फंस गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जहां बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया तो वहीं चालक को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला इलाज के दौरा एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर और अन्य अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
Comments
Post a Comment