12 पुलिसवाले बिना टिकट कर रहे थे ट्रेन में यात्रा- रेलवे अधिकारियों ने पकड़ लिया
उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रयागराज के आदेश पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा की पड़ताल कराई गई। पहली बार रेलवे अधिकारियों ने मैनपुरी रूट पर चलती ट्रेन में यात्रा कर 169 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा। सिर्फ सामान्य यात्री ही नहीं, 12 पुलिसकर्मी व होमगार्ड के जवान भी बिना टिकट फर्रुखाबाद जाते मिले। सभी यात्रियों से 38555 रुपये का रेल राजस्व वसूल किया। टूंडला से फर्रुखाबाद तक पड़ने वाले प्रत्येक स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा सख्ती दिखाई गई।
Comments
Post a Comment