सुहागरात मनाने कमरे में गया जोड़ा, सुबह बिस्तर पर मिली दोनों की लाश .......
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है.सुबह दोनों के शव बिस्तर में मिलने के बाद घर में हड़कंप मच गया. कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की लाश मिलने के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बीती रात दोनों पति-पत्नी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गए थे. लेकिन सुबह बिस्तर पर दोनों मृत मिले. मामला थाना कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया गांव का है..22 साल के प्रताप पुत्र सुंदर लाल की 30 मई को क्षेत्र के मंगल मेला गोडहिया नंबर 3 की रहने वाली 20 साल की पुष्पा पुत्री परशुराम के साथ शादी हुई थी.प्रताप का छोटा भाई श्यामू खिड़की से कूदकर कमरे में दाखिल हुआ. वहां बिस्तर पर दोनों पति-पत्नी की लाश पड़ी देखकर उसके होश उड़ गए. उसने अंदर से बंद दरवाजे की कुंडी खोली और लोग कमरे में दाखिल हुए. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Comments
Post a Comment