2 जून तक खुला है डिफेंस सेक्टर से जुड़ा यह IPO, जाने GMP, प्राइस बैंड एवं कंपनी के बारे में

नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के साथ में एक नए आईपीओ के बारे में बात करने जा रहे हैं | यह आईपीओ 30 मई से लेकर 2 जून तक खुला रहेगा | कंपनी का नाम CFF Fluid Control Ltd है | यह कंपनी नौसेना की सबमरीन और सरफेस शिप के लिए शिप बोर्ड मशीनरी एवं अन्य कंपोनेंट व टेस्ट फैसिलिटी बनाती है एवं उनकी सर्विसिंग भी करती है |इसके अलावा यह कंपनी Nuclear and clean energy से जुड़ी इंडस्ट्रीज के लिए मैकेनिकल इक्विपमेंट बनाती है, डिजाइन करती है, व उनकी सर्विसिंग भी करती है | कंपनी की स्थापना 2012 में हुई थी | कंपनी का कार्यक्षेत्र खोपोली नामक स्थान पर स्थित है |

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती