Posts

New Post

जॉब फेयर में 89 युवाओं को प्रदान किए जॉब ऑफर लेटर : ममता कुमारी

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 1 6 मई। जिला रोजगार अधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जिला परिषद के प्रांगण में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारत फाइनेंशियल इन्क्लूशन व एसआईएस सिक्योरिटी आदि कंपनियां भाग लिया। मेले के दौरान 112 लोगों ने पंजीकरण करवाया व 89 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इनमें से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 40 युवाओं को, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 20, भारत फाइनेंशियल इन्क्लूशन द्वारा 21, एलआईसी द्वारा 4 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

जाट हाई स्कूल सोसाईटी शासकीय निकाय गठन हेतु चुनाव एक जून को--एक कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन पत्र रद्द..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 16 मई। तिरिक्त उपायुक्त कम प्रशासक जाट हाई स्कूल सोसाईटी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसाइटी के शासकीय निकाय गठन के लिए एक जून को चुनाव होगा। इसके लिए गत 12 व 13 मई को नामांकन पत्र भरवाए गए थे। इस दौरान कुल 20 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो नामांकन प्राप्त हुए थे, जबकि कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 12 नामांकन प्राप्त हुए थे। इन नामांकन पत्रों की जांच गत 14 व 15 मई को की गई। जांच के दौरान कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार ( मेंबरशिप संख्या 20605 कॉलेजियम सदस्यता संख्या 56) का नामांकन उनके द्वारा दिए गए चेक के बाउंस होने के कारण रद्द कर दिया गया। अब इसमें 19 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। सोसाइटी शासकीय निकाय के गठन में 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया जाना था व 12 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, एक नामांकन पत्र रद्द होने के कारण 11 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अब चुनाव प्रधान, उप प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद हेतु एक जून 2025 को होगा। इसके लिए चुनाव चिह्नो का आबंटन 19 मई को किया ज...

एडीसी ने ली कम लिंगानुपात वाले गांवों से जुड़ी आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक..

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 16 मई।  एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि जिला में लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए हम सबको ठोस कदम उठाने होंगे। कुछ गांवों की वजह से गत वर्ष जिले का लिंगानुपात कम हुआ है। इन गांवों में विशेष रूप से फोकस किया जाए। इस कार्य में आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा संबंधित चिकित्सा अधिकारी अहम भूमिका निभाएं।  गर्भवती महिलाओं का डाटा अपडेट रखें और कन्या भ्रूण जांच से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाएं।एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में लिंगानुपात में सुधार को लेकर आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एडीसी ने कहा कि आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर सभी महिलाएं हैं, इसलिए नारी शक्ति को बचाने के लिए आपको धरातल पर अधिक मेहनत करनी होगी। आप सभी इसे डयूटी समझकर नहीं, अपितु नैतिक जिम्मेदारी समझकर कार्य करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इनके लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करें। इन शिविरों म...

इनेलो जिलाध्यक्ष ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल । इनेलो जिलाध्यक्ष अनिल तंवर ने शुक्रवार को जिला की कार्यकारिणी घोषित की। अपने कार्यालय में प्रैस वार्ता करते हुए अनिल तंवर ने बताया कि गुलाब छौत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर राधा कृष्ण, ज्ञानी राम, दिनेश, सुरेश, धर्मपाल, जसमत, राजकुमार, तेजवीर को प्रधान महासचिव, महासचिव पद पर भान सिंह, रणधीर, सतपाल शर्मा, होशियार सिंह, राजेन्द्र सरपंच, हरभजन, सतपाल, भूप सिंह एवं राजपाल को नियुक्त किया गया है। होशियार सिंह को संगठन सचिव, सचिव पद पर रामभज, हरिया राम, नीलम, गुरमीत, मलखान सिंह, कश्मीरा, कृष्ण, सुभाष, राजकुमार, सुरजीत एवं अकल सिंह नियुक्त किए गए हैं। टेकचंद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सुरेन्द्र एवं सुखबीर राणा प्रचार सचिव तथा राममेहर खुराना कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया है। कंवरपाल राणा, इन्द्र, लखविन्द्र उर्फ लखा एवं ऋषि राज राणा को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जिला आईटी सैल में 10 कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं जिनमें नीर माजरा, राकेश कुंडू, अशोक रापडिय़ा, अमित, बलकार लाला, हर्ष, मनजीत, गुलशन, प्रदीप सिंहमार एवं राजीव जांगड़ा शाम...

ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में तिरंगा यात्रा आज

Image
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल । पूर्व विधायक लीला राम ने बताया कि भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम एवं ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में 17 मई को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की अगुवाई सांसद नवीन जिंदल करेंगे। यात्रा सुबह 8:30 बजे गीता भवन मंदिर से शुरू होगी। जहां से सभी लोग इक होकर के हाथों में तिरंगा लेकर के भारत माता का उद्घोष करते हुए निकलेंगे। शहर की सभी संस्थाओं से जुड़े लोग, भाजपा कार्यकर्ताओं व सभी आमजन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हमारी जांबाज भारतीय सेना को सलाम करेंगे।

आमजन की भागीदारी से ही डेंगू के डंक को रोका जा सकता है : श्रवण करोड़ा

Image
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाई में मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस.. इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 16 मई ।  गांव बाकल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूंडरी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ महेश सक्सेना के निर्देशों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाई के स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों व आशा वर्करों ने स्कूलों व घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के बारे में जागरुक किया। स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच व श्रवण करोड़ा ने बताया कि बरसाती मौसम शुरू होने से पहले रोग नियंत्रण के लिए प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। महामारी के दौरान मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम बचाव और नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना अपनाकर अपने घर से शुरुआत करके डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों पर रोकथाम लगा सकते हैं। श्रवण करोड़ा ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर गांव के तालाबों में गंबूजिया मछली डालने का अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के उपचार के लिए अभी तक कुछ खास दवा ...

भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने छोटी बच्ची से करवाया सडक़ का उद्घाटन

Image
भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने छोटी बच्ची से करवाया सडक़ का उद्घाटन.. कैथल-ढांड सडक़ के नवीनीकरण कार्य का विधायक जांबा ने किया शुभारंभ.. इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 16 मई।   पूंडरी हलका भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने आज कैथल-ढांड सडक़ के विशेष मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ नारीयल तोडक़र किया। इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा ने एक सराहनीय पहल करते हुए निर्माण कार्य का उद्घाटन एक छोटी बच्ची के हाथों करवाया। इस अनूठे तरीके से उन्होंने जनसेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया और आने वाली पीढय़िों के लिए बेहतर भविष्य का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक जांबा ने कहा कि यह परियोजना जनसेवा के संकल्प के साथ शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर सडक़ सुविधा प्रदान करना और आवागमन को सुरक्षित व सुगम बनाना है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत कैथल-ढांड सडक़ की 28.462 किलोमीटर लंबी दूरी का नवीनीकरण किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 8.51 करोड़ की लागत आएगी। परियोजना में बिटुमिनस कंक्रीट से सडक़ की सतह को मजबूत करने, रिटेनिंग वॉल का निर्माण, इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक  और रोड सेफ्टी से संबंधित का...